ममता को मात देने के लिए BJP ने की इस मुहिम की शुरुआत, जानें क्या है मामला

img

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज कोलकाता में लोक्खो सोनार बांग्ला मुहिम की शुरूआत की। इस मुहिम का मकसद वेस्ट बंगाल के बेहतर भविष्य  एवं विकास के लिए लोगों की राय जानना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बंगाल में 30 हजार सुझाव बॉक्स रखे जाएंगे।

Nadda

उन्होंने कहा शरणार्थी कल्याण की  योजना को हम शुरु करेंगे। स्वास्थ्य और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेंगे। स्नातक और परा-स्नातक के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करेंगे। जेपी ने कहा कि बीजेपी बंगाल के विकास के लिए कार्य करना चाहती है। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए।

कोलकाता में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जिस बात को पीएम मोदी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसको लेकर हम चलेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे। अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए बंगाल को हेल्थ की दृष्टि से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी।

 

 

Related News