BJP ने नरहरि अमीन का हथियार के तौर पर उपयाग किया : कांग्रेस

img

नई दिल्ली॥ BJP द्वारा नरहरि अमीन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक ललित वसोया ने कहा कि BJP ने नरहरि अमीन का हथियार के तौर पर उपयोग किया है। पाटीदार विधायकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए BJP ने नरहरि अमीन को दांव खेला है। लेकिन BJP का दांव उल्टा पड़ेगा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत होगी।

वसोया ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक एकजुट रहेंगे और BJP के किसी भी दांव को सफल नहीं होने देंगे। पाटीदार, ओबीसी, दलित, आदिवासी समेत विधायक कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे। 2017 के राज्यसभा चुनाव से भी बुरा हाल इस चुनाव में BJP का होगा। उन्होंने कहा कि BJP सभी राज्यों में जोड़तोड़ की राजनीति कर चुकी है और विधानसभा इलेक्शन में दलबदलु नेताओं को जनता ने करारा जवाब दिया है।

बता दें कि राज्यसभा के लिए प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी चरम पर है। पहले राजीव शुक्ला के नाम को लेकर 35 विधायकों के इस्तीफे की धमकी के बाद कांग्रेस को झुकना पड़ा और राजीव शुक्ला के बजाए भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाना पड़ा। कांग्रेस विधायक भी पार्टी असंतोष की बात स्वीकार कर रहे हैं।

पढ़िएःनहीं रहे सपा नेता मुलायम सिंह यादव, खबर सुनकर सपाइयों में दौड़ी शोक की लहर

Related News