दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया प्लान आया सामने, अब पार्टी इन्हें उतराने जा रही है

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की सरगर्मी चरम पर है। सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सियासी बयानबाजी भी तेज है। वहीं, वोटर्स को लुभाने के लिए सभी पार्टियां तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इसी कड़ी में आज से कैंपेनिंग के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है।

खबर के अनुसार, दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की कैंपेनिंग में अब तक 250 छोटे-बड़े नेताओं को उतार चुकी BJP ने अब पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मोर्चे पर लगा दिया है। मंगलवार को दो CM और एक डिप्टी सीएम दिल्ली में आधे दर्जन स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं और अन्य कार्यक्रम कर पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन टीम से जुड़े नेताओं का कहना है कि इसी तरह से हर दिन अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके प्रभाव वाले स्थानों पर सभाएं कराने की तैयारी है। गुजरात के सीएम विजय रुपानी मंगलवार को जहां दोपहर दो बजे द्वारका विधानसभा के रघुनगर में, वहीं साढ़े तीन बजे उत्तमनगर विधानसभा के बिंदापुर डीडीए फ्लैट्स के पास नुक्कड़ सभा करेंगे।

पढ़िएःJDU की बड़ी बैठक से पहले प्रशांत किशोर को लेकर आई बड़ी खबर, हुआ बड़ा ऐलान

इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पुष्पांजली बस्ती में एक बजे युवा सम्मेलन करेंगे, वहीं चार बजे त्रिनगर विधानसभा के अग्रसेन भवन में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम सात बजे वह इसी विधानसभा क्षेत्र के राजनगर में नुक्कड़ सभा भी करेंगे। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। वह आदर्शनगर विधानसभा के गांधी विहार में नुक्कड़ सभा करेंगे।

Related News