यूपी में फिर मिला ब्लैक फंगस: इस जिले के एक अस्पताल में हुआ भर्ती, प्रशासन में हड़कंप

img

कानपुर। देश में कोरोना की थर्ड वेव के बीच ब्लैक फंगस का भी केस आने से हड़कंप मच गया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित ब्लैक फंगस का पहला रोगी बीते सोमवार को हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया। मरीज की एक आंख और नाक में संक्रमण फैला हुआ है।

Black Fungus

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के साथ ब्लैक फंगस का यह पहला मरीज है। हालांकि ब्लैक फंगस के एक दो मरीज पूरे साल अस्पताल में इलाज करने आते रहे हैं। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के छह मरीज हैलट अस्पताल में और दो कांशीराम अस्पताल में एडमिट हैं।

मरीज का बारे में बात करते हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि 45 वर्षीय रोगी कैंट क्षेत्र के निवासी हैं। उसे डायबिटीज की भी समस्या है। रोगी की आंख में तकलीफ है। जांच में यह कोरोना संक्रमित मिला है।

डॉक्टर की मानें तो डायबिटीज के कारण उसे ब्लैक फंगस की प्रॉब्लम ही गई। मरीज को ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। बता दें कि मौजूदा समय में हैलट में कोरोना संक्रमित कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। दो रोगियों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। इसमें से एक एक रोगी को हेपेटाइटिस है।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है। यहां कोरोना संक्रमण का फैलाव एक के बाद दूसरे मोहल्ले में होने लगा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आईआईटी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों समेत कोरोना का संक्रमण विभिन्न क्षेत्रों में फैलता जा रहा है।

Related News