अभी-अभी- बम ब्लॉस्ट से हिल गया ये देश, 15 लोगों की दर्दनाक मौत, पूरे इलाके में दहशत

img

काबुल॥ सेंट्रल अफगानिस्तान के डायकुंडी प्रांत में बम धमाका होने से 15 लोगों की मौत हो गई है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरिअन ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

Blast

आरिअन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि डायकुंडी प्रांत के करजान जिले में तालिबानी आंतकवादियों ने लैंडमाइन बिछाई हुई थी, जिसके कारण 15 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी हैं। हालांकि तालिबान की ओर से इस हमले के लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कतर की राजधानी दोहा में तालिबानी प्रतिनिधिमंडल और अफगान की सरकार के बीच अफगानिस्तान में शांति स्थापना को लेकर हो रही बातचीत के बाद भी अफगानिस्तान में हिंसा कम नहीं हो रही है। लगातार बम धमाके हो रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है।

दोनों पक्षों के बीच 12 सितम्बर को बातचीत शुरू हुई थी और इस दौरान दोनों ने ही युद्धविराम और अफगानिस्तान में लंबे समय से चले आ रहे विवाद को खत्म करने की इच्छा जाहिर की थी।

 

Related News