
Bollywood Actress : करिश्मा तन्ना टीवी की प्रसिद्ध एक्ट्रेस में से एक हैं, ये नागिन 3, बिग बॉस और नच बलिए जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। करिश्मा एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1983 को मुंबई में में हुआ था।
करिश्मा ने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआती की थी। तन्ना ने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू से शुरुआत की थी। करिश्मा तन्ना की गिनती टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस प्रति एपिसोड करीब डेढ़ लाख रुपए फीस लिया करती हैं। ऐसे में इनका नेटवर्थ करीब 37 करोड़ से ज्यादा का बताया जाता है।
रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र हो चुका है कि करिश्मा प्रति माह 30 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं। एक्ट्रेस तन्ना सिर्फ टीवी सीरियल और फिल्में ही नहीं इसके अलावा वो को पेड प्रमोशन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाई करती है।
करिश्मा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 70 से 80 लाख रुपए फीस लेती हैं। मुंबई के पॉश इलाके में करिश्मा तन्ना का 3 बीचएके फ्लैट भी है, जिसमें वो अपनी परिवार के साथ रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने घर को बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन कराया है। वहीं करिश्मा के पास शानदार कार का भी कलेक्शन है। करिश्मा के पास बीएमडब्लू 5 सीरीज की कार है, जिसकी कीमत लगभग 71.90 लाख रुपए से अधिक है।
उपेन पटेल संग करिश्मा तन्ना ने की थी सगाई
करिश्मा के पास इसके अलावा मर्सडीज बेंज ई क्लास, मर्सडीज बेंज जीएमएस क्लास और हुंडई क्रेटा जैसी कार है। टीवी एक्ट्रेस ने इसी साल 5 फरवरी को वरुण बंगेरा के संग सात फेरे लिए हैं। करिश्मा के पति मुंबई के एक रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं।
करिश्मा तन्ना पहले एक्टर उपेन पटेल को डेट कर चुकी हैं। दोनों लोगो की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी। नच बलिए सो के दौरान करिश्मा और उपेन दोनों ने सगाई कर ली थी, परन्तु बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।करिश्मा तन्ना ने ब्रेकअप के बाद कहा था कि हम एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे, लेकिन हमारा फ्यूचर साथ नहीं था।