सीता और द्रौपदी का रोल कर चुका है बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

img

मनोरंजन डेस्क. छोटे पर्दे पर रामायण और महाभारत सीरियल का प्रसारण जारी है। इसी बीच सीता और द्रौपदी की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता Shreyas Talpade सुर्खियों में हैं। Shreyas Talpade भले ही फिल्मों में काम रहे हों, लेकिन उनका थियेटर प्रेम बरकरार है।

थियेटर से जुड़ी यादों को साझा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता Shreyas Talpade कहते हैं, ‘मैंने पहला नाटक स्कूल में किया था। रामायण में सीता की भूमिका निभाई थी। फिर स्कूल के दूसरे नाटक महाभारत में द्रौपदी की भूमिका निभाई थी। वर्ष 1990 से वर्ष 2005 तक प्रोफेशनल स्टेज पर 2500 से अधिक शो किए। मैं आज जो कुछ भी हूं, थियेटर की वजह से हूं। थियेटर कलाकार को निखारता है। फिल्मों में जो भी तारीफ मिलती है, वह सब थियेटर की वजह से है।

यह भी पढ़ें. PHOTO: इस Actress ने शेयर की ऐसी Topless Photo, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल !

Shreyas Talpade का मानना है कि एक इंसान हंसी-मजाक व कॉमेडी के माध्यम से काफी कुछ बयां कर सकता है और कुछ ऐसा ही वह अपनी परियोजनाओं संग करने की ख्वाहिश रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत तौर पर टेली प्ले का यह प्रारूप बेहद पसंद आया और इसी के चलते मैंने टाइपकास्ट को करने के लिए हांमी भरी। मेरे ख्याल से टेली प्ले एक बेहतरीन एक्सपेरीमेंट है, जिसमें हम कहावती चौथी दीवार से छुटकारा पाते हैं। यह लगभग किसी बंद स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग करने जैसा रहा। यह चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन मुझे लगता है कि इन प्रारूपों पर और भी अधिक काम किया जाना चाहिए।’

बता दें कि ‘टाइपकास्ट’ मराठी नाटक ‘पाहिजे जातीचे’ का रूपांतरण है, जो सत्तर के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह जाति व्यवस्था के मुद्दे पर प्रकाश डालती है। शो में दिखाया गया है कि वर्तमान भारत में भी किस तरह से इसकी कहानी प्रासंगिक है।

Related News