पाकिस्तानी आर्मी के हेड ऑफिस के पास हुआ बम ब्लॉस्ट, 15 लोग…

img

लाहौर॥ पाकिस्तान के रावलपिंडी के व्यस्ततम सदर क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक बम ब्लॉस्ट में एक युवक की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। शहर के सदर इलाके में जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ है वह पाकिस्तानी सेना का हेड ऑफिस से अधिक दूर नहीं है।

एक अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि विस्फोटकों को एक करीबी बिजली के खंभे पर लगाया गया था। बम विस्फोट के चलते करीब के स्थानों को बहुत नुकसान पहुंचा है। अथॉरिटीज की तरफ से इलाके को घेरकर राहत बचाव का कार्य किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच की टीमें और फॉरेंसिक साइंस लैब ने वहां पर जाकर सबूत इकट्ठे किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि बलॉस्ट संगठित अपराध का प्रयास है लेकिन जो भी लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है वे कानून से नहीं बच पाएंगे। ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान कोविड-19 की चुनौतियों से जूझ रहा है किसी ने भी फौरन इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक नहीं ली है। इस विस्फोट के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया और सुरक्षाकर्मी इसकी जांच में जुटे हुए हैं।

पढि़ए-दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाडी का निधन, सचिन और स्टीव वॉ ने 100वें बर्थडे पर…

हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो ये ब्लॉस्ट वहां पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में हुआ, जिसके बाद बाद इलाके में अचानक हड़कंप मच गई। धमाके में सभी घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जबकि सुरक्षाकर्मियों ने पूरे क्षेत्रों को सील कर लिया है।

Related News