बम ब्लास्ट से हिला देश- आठ लोगों के उड़ गए चीथड़े, गवर्नर को किया गया टारगेट

img

काबुल॥ अफगानिस्तान में आज सवेरे लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला (Suicide attack) किया गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। राज्यपाल के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई ने इस हमले की पुष्टि की है।

Blast

खबर के मुताबिक इस घटना में गवर्नर तो बाल-बाल बच गए मगर 8 आम इंसानों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं। यह जानकारी टोलो न्यूज ने दी है। गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। घटना उस वक्त घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे।

आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि घटना में 4 आम नागरिक समेत गवर्नर के 4 गार्ड की मौत हो गई है। वहीं 38 नागरिक भी जख्मी हो गए हैं। फिलहाल तालिबान समेत किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

Related News