Indian Cricketer: अफगानिस्तान में जन्मा, दर्शकों के कहने पर जड़ता था छक्के

img

Indian Cricketer आज हम आपको उस बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जो पब्लिक के कहने पर छक्के लगाता था। वो क्रिकेटर अफगानिस्तान में पैदा हुआ मगर उसने इंडिया की ओर से क्रिकेट खेला।

 

salim durani
salim durani

बात हो रही है इंडियन क्रिकेट टीम के स्टाइलिश हरफनमौला Indian Cricketer सलीम दुर्रानी (Salim Durani) की। 1960 के दशक में इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सलीम दुर्रानी की पैदाईश 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। दुर्रानी आज 84 वर्ष के हो गए हैं।

हरफनमौला क्रिकेटर सलीम की गिनती उस दौर के ऐसे इंडियन प्लेयर्स में से होती है, जो दर्शकों के बीच काफी मशहूर थे। यही कारण है कि उनकी खातिर एक बार दर्शकों ने टेस्ट मैच का बहिष्कार तक कर दिया था। सलीम का फैन से इस कनेक्शन का भी एक बेहद खास कारण था। विश्व के कई फेमस बाएं हाथ के क्रिकेटर की तरह दुर्रानी भी अपने समय में खूब छक्के जड़ने के लिए जाने जाते थे।

हालांकि, केवल छक्के जड़ने की काबिलियत ने ही उन्हें समर्थकों का दुलारा नहीं बनाया। बात इससे आगे की है। वास्तव में सलीम दुर्रानी इसलिए मशहूर थे, क्योंकि वो फैन व जनता की मांग पर मैदान में छक्के लगाते थे। इधर स्टैंड पर बैठे किसी दर्शक ने छक्के की मांग की, उधर दुर्रानी ने अपना बल्ला घुमाया और छक्का लगा दिया। (‎International grounds)

हार्दिक पांड्या के इस बर्ताव पर उनके फैन हुए वीवीएस लक्ष्मण, दिया ये चौंकाने वाला बयान
Steve Smith ने बताई रणनीति, जिससे वो टेस्ट सीरीज में इंडियन गेंदबाजों पर करेंगे प्रहार
इस मामले में विराट कोहली और केएल राहुल को हुआ बड़ा फायदा!
वैक्सीन से एलर्जी: सरकार ने दी हिदायत, कोरोना के इंजेक्शन पर कही ये बात॰॰॰
भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, इस गलती की वजह से देना होगा भारी जुर्माना
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पकड़ा गया एक और अपराधी

 

Related News