बॉस ने ऑफिस में मोबाइल चार्ज करने से किया मना, बोले- ये बिजली चोरी है, अब यूजर्स ऐसे कर रहे खिंचाई

img

कोरोना काल में जब तमाम लोगों को वर्क फ्रेम होम मौका तो कंपनी और उसके कर्मचारियों को उसके फायदे और नुकसान का भी पता चला। इसकी चर्चा भी दुनिया भर में खूब हुई। इस दौरान कई कंपनियों के बॉस ने अपने कर्मचारियों के लिए कई अजीबोगरीब नियम तक बना डालें। ऐसे ही एक बॉस का नोट इन दिनों सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोई भी कर्मचारी ऑफिस में मोबाइल चार्ज नहीं करेगा। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

mobile

कंपनी के बॉस का यह लेटर सोशल मीडिया स्पेस रेडिट पर वायरल हो रहा है। नोट में लिखा गया है कि कोई भी कर्मचारी ऑफिस में अपना मोबाइल चार्ज नहीं करेगा क्योंकि यह एक तरह से बिजली की चोरी है। बोस ने ये भी लिखा कि अच्छा होगा कि आप सब अपना फोन स्विच ऑफ रखें। जैसे ही यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स बॉस की टांग खींचने लगे।

note

इस नोट को रेडिट पर एक कर्मचारी ने साझा किया है। कर्मचारी ने बताया कि यह उसके बॉस ने अपने कार्यालय में ये नोट लगाया है। इस नोट के मुताबिक किसी भी मोबाइल फोन या बिजली के अन्य उपकरणों को कार्यालय में चार्ज नहीं करने का निर्देश दिया गया। इस नोट देखकर कई यूजर तो भड़क गए और अपनी प्रतिक्रिया देने हुए लिखा है कि इससे तो अच्छा है वहां नौकरी ही ना किया जाए, कुछ ने तो कर्मचारी को नौकरी छोड़ने तक की सलाह ही दे दी।

Related News