154 की स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल, बुमराह-शमी से ज्यादा है खतरनाक

img

न्यूजीलैंड के विरूद्ध अपनी सरजमी पर 3 मुकाबलों की बीस ओवर वाली सीरीज और 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को दिसंबर में साउथ क्रिकेट अफ्रीका का दौरा भी करना है।

Bumrah Shami

साउथ अफ्रीका के दौरे पर इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 T20 अंतरारष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। साउथ अफ्रीका टूर के लिए चयनकर्ताओं ने इंडिया-ए टीम का ऐलान किया है, जिसके बाद इसी टीम के सवश्रेष्ठ क्रिकेटरों को इंडिया की मुख्य टीम में भी चुना जाएगा।

शमी-बुमराह से भी घातक गेंदबाज भारतीय दल में शामिल

चयनकर्ताओं ने इंडियन प्रीमियर लीग में जलवा दिखा चुके जम्मू और कश्मीर के घातक बॉलर उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका टूर के लिए इंडिया-ए टीम में चयन किया है। इसी टीम के सवश्रेष्ठ क्रिकेटरों को इंडिया की मुख्य टीम में भी चुना जाएगा। आईपीएल 2021 में SRH के लिए खेलते हुए उमरान मलिक ने सनसनी मचा दी थी। उमरान मलिक निरंतर 154 Kmph से अधिक की स्पीड से गेंद फेंकते हैं।

आपको बता दें कि उमरान ने इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज 155+ की गेंद डाली। इससे पहले RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में 147.68 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे फॉस्ट बॉल डाली थी।

Related News