फैक्ट्री हादसे सीएम केजरीवाल ने दी घायलों को मद्द, तो BJP मेयर आरोपियों का कर रही बचाव

img

नई दिल्ली ।। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की पटाखा फैक्ट्री में गत शनिवार रात 17 लोगों

के जिंदा जलने के बाद BJP और AAP के बीच जमकर राजनीति हुई। एमसीडी (नॉर्थ) की

मेयर और BJP नेता प्रीति अग्रवाल (42) हादसे के बाद मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने घटना पर गुस्सा जताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की गैर-मौजूदगी पर

सवाल भी उठाए। लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद मेयर का वीडियो वायरल हो गया।

जिसमें वो अपने करीबी से कहती दिखीं कि इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है,

इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते।

पढ़िए- योगीराज: 72 घंटे में पांच हत्याओं से दहला कानपुर, पुलिस जाँच में जुटी

इस दौरान कुछ रिपोर्टर मेयर की बाइट के लिए सामने खड़े थे। उधर, BJP ने मेयर का बचाव करते हुए वीडियो को फेक बताया। तो वहीं Aam Aadmi Party ने बिना देरी किए वीडियो को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया और सीएम केजरीवाल पर हमला बोल रहीं मेयर प्रीति अग्रवाल और BJP पर पलटवार किया। केजरी ने भी इसे रीट्वीट किया।

रात को बवाना पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है। सरकार ने इसकी पूरी जांच के आर्डर दिए हैं। इसमें पता चलेगा कि कैसे फैक्ट्री को लाइसेंस मिला, किन लोगों ने इसकी परमिशन दी और आखिर हादसा कैसे हुआ?

इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल हादसे में जख्मी लोगों से मिले। सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ©ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑïÓñÂÓñ▓ Óñ«ÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¬Óñ░ Óñ▓Óñ┐ÓñûÓñ¥ Óñ▓ÓÑçÓñƒÓñ░, Óñ½Óñ┐Óñ░ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÁÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ©ÓÑüÓñ©Óñ¥ÓñçÓñí

 

Related News