विवादों के घेरे में प्रथम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने कहा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। अभी हाल ही में हुए त्रिपुरा चुनावों के बाद मूर्तियों को निशाने पर लिये जाने का सिलसिला जारी है। लेनिन, पेरियार, अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और गांधी के बाद अब जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर भी स्याही फेंकने की घटना सामने आयी है। पश्चिम बंगाल के वर्दवान जिले स्थित कटवा टेलिफोन मैदान में जवाहर लाल नेहरू का स्मारक लगाया गया है। शुक्रवार रात उनकी मूर्ति पर काली स्याही फेंकी गई।

मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है। यहां देश के पहले पीएम की मूर्ति पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है जबकि उससे पहले यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति से छेड़छाड़ की गई थी। हिंदू विचारक माने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की केयोरताला स्थित मूर्ति पर स्याही पोती गई थी।

इसी जगह पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया गया था। इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी हुई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मूर्ति तोड़े जाने की घटना की आलोचना की थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ¬ÓÑëÓñ░ÓÑìÓñ¿ Óñ©ÓÑìÓñƒÓñ¥Óñ░ Óñ¿ÓÑç ÓññÓÑïÓñíÓñ╝ÓÑÇ ÓñÜÓÑüÓñ¬ÓÑìÓñ¬ÓÑÇ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñƒÓÑìÓñ░ÓñéÓñ¬ ÓñöÓñ░ ÓñëÓñ¿ÓñòÓÑç Óñ¼ÓÑÇÓñÜ ÓñÅÓñò Óñ¼Óñ¥Óñ░ ÓñÂÓñ¥Óñ░ÓÑÇÓñ░Óñ┐Óñò Óñ©ÓñéÓñ¼ÓñéÓñº…

Related News