मुख्य सचिव विवाद- AAP विधायकों पर पुलिस फिर करेंगी जांच, आज इन नेताओं से करेगी पूछताछ

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

पंजाब ।। मुख्य सचिव विवाद मामले में Aam Aadmi Party के 2 विधायक अमानतुल्लाह खां और प्रकाश जारवाल की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है।

दिल्ली पुलिस ने दोनों के जमानत पर रिहा होने के बावजूद भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसके चलते उनसे शनिवार यानी आज पूछताछ की जाएगी। इस से संबंधित नोटिस दोनों को बृहस्पतिवार को ही दे दिया गया था। वहीं, दोनों से पूछताछ का समय अलग – अलग है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों से पूछताछ में घटना की कड़ियां जोड़ने में काफी मदद मिल सकेगी।

पढ़िए- अरविंद केजरीवाल की माफी से नाराज आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

पढ़िए- योगीराज में इस SP को चाहिए हर पुलिस थाना से 6 लाख रुपये, सुनिए ऑडियो

तो वहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कुछ समय Aam Aadmi Party के विधायक प्रकाश जारवाल को जमानत दे दी थी। जिसके बाद सोमवार को दिल्ली मुख्य सचिव से पिटाई मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भी जमानत मिल गई थी।

पढ़िए- सीएम केजरीवाल ने इस मंत्री से मांगी माफी, तो AAP नेताओं ने कहा अरविंद…खुद को…

पढ़िए- 76 से अधिक उम्र वाले पीएम मोदी ने 40 साल से अधिक उम्र वाले अफसरों को बताया…

इस पूछताछ को लेकर सूत्रों की माने तो पुलिस ने ओखला के विधायक अमानतुल्ला को शनिवार सुबह 10 बजे जबकि प्रकाश जारवाल को दोपहर बाद 4 बजे जांच में शामिल होने के लिए वक्त दिया है। उनसे 4 घंटे अथवा इससे भी ज्यादा देर पूछताछ की जा सकती है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑêÓñ¼Óñ┐Óñ¿ÓÑçÓñƒ Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ╣Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ£Óñ░ÓñàÓñéÓñªÓñ¥Óñ£ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñçÓñ©Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ╣Óñ¥Óñ░ÓÑÇ BJP

Related News