brightcom share price : भारतीय शेयर बाजार में सपाट हुई शुरुआत, हरे निशान में खुलकर लुढ़के, एफएमसीजी के शेयरों में कमजोरी

img

नई दिल्ली। आज हम बात करेंगे भारतीय शेयर बाजार में वैश्विक बाजारों से मिले औसत रुझानों व बुधवार (27 जुलाई 2022) को घरेलू शेयर बाजार में हुई फ्लैट शुरुआत के बारे में। शेयर बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद आज बाजार में हल्की रिकवरी दिखी। (brightcom share price)

जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले पर शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर आ लुड़क्के हैं। इस दौरान बैंकिंग, ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 55193.95 जबकि निफ्टी 16452.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। (brightcom share price)

एफएमसीजी के शेयरों में दिख रही है खासा कमजोरी

वहीं आपको बताते चले की, एफएमसीजी के शेयरों में खासा कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स की 30 में से 15 शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज 2286 शेयरों में कारोबार हो रहा है। बताते चले की इसमें इसमें 1124 शेयरों में बढ़त है जबकि 1060 शेयर गिरावट के साथ बाजार में ट्रेड होते नजर आये। (brightcom share price)

US फेडरल रिजर्व (US Fed) के इस फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में काफी बिकवाली नजर आ रही है। उससे पहले मंगलवार को Dow Jones और नैस्डेक करीब 220 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर के पास बंद हुए जबकि S&P 500 में 1.15% की गिरावट दर्ज की गई। (brightcom share price)

स्टॉक मार्केट में बुधवार के कारोबारी सेशन में L&T, Asian Paints, HDFC Life, Power Grid, Nelte Indian और Sun Pharma जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है, जबकि Apollo Hospital, Tita, Bharti Airte, Kotak, Bajaj Finserv जैसी कंपनियों के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Dussehra 2022: कब है दशहरा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व

Monkeypox Alert : मंकीपॉक्स को भारत में फ़ैलने से रोकने के लिए करें ये उपाय, WHO ने दी बड़ी चेतावनी

Inflammation in Hindi: जाने हमारे शरीर में सूजन किन किन कारणों से होती है

Related News