धनतेरस पर लाएं सिर्फ 5 रुपये की ये चीज, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, भरा रहेगा भंडार

img

हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली इस साल 4 नवंबर को पड़ रही हैं। इसके पहले दो तारीख धनतेरस, 3 तारीख को नरक चतुर्दशी है। दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। अब अगर बात धनतेरस की तो हिन्दू शर्म शास्त्र में ये दिन काफी शुभ माना जाता है। पहला तो इस दिन से त्योहारों की शुरुआत होती हैं और दूसरा इस दिन खरीदारी करना भी बेहद ही शुभ माना जाता है।

DHANTERAS

धनतेरस के दिन लोग सोना, चांदी और धातु के सामान खरीदते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन एक ऐसी चीज है जिसकी खरीदारी करके एक उपाय किया जाए तो आपकी किस्मत बदल सकती हैं। आइये आपको बताते हैं वह कौन सी ऐसी चीज हैं जो आपकी किस्मत बदल सकती है। दरअसल, हम जिस चीज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो एक टोटका है।

मान्यता है कि इस टोटके को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है। ये टोटका धनतेरस कि दिन किया जाता है। कहते हैं कि धनतेरस कि दिन पांच रुपए की साबुत धनिया खरीदकर लाना चाहिए। इसके बाद इसको अपने पूजा घर यानी मंदिर में रखना चाहिए। इसके बाद जब आप दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें, तो उस वक्त इस साबुत धनिए को मां को अर्पित करें, फिर अगले दिन इस धनिये कहीं जमीन में या गार्डन में बो दें ताकि कुछ समय बाद इसका पौधा निकल आए।

जब ये पौधा निकलेगा तो आपको पता चल जायेगा कि आने वाले साल में आर्थिक स्थिति कैसी होगी। कहते है अगर धनिये का पौधा हरा-भरा अच्छे से खिला हुआ हो, लेकिन पतला हो, तो ये संकेत देता है कि आपकी आय सामान्य रहेगी। व्ही अगर पौधा पीला हो जाता है या ये पौधा होता ही नहीं है, तो ऐसे में ये संकेत देता है कि आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Related News