British High Commissioner ने भारत के इस शहर में खाया रसगुल्ला, ट्वीटर पर लिखा कुछ ऐसा की खुश हो गए फैंस

img

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता वैसे तो कई लजीज व्यंजनों के लिए फेमस है लेकिन हाल ही में यहां आये ब्रिटिश उच्चायुक्त (British High Commissioner) ने एक दुकान पर रसगुल्ला खाया। उन्हें इस रसगुल्ले का स्वाद कैसा लगा, यह खुद उन्होंने ट्विटर पर लिख कर बताया। जैसे ही उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी, कोलकाता के यूजर खुश हो गए और उनकी तारीफ करने लगे।

British High Commissioner

कोलकाता में आकर बहुत खुश हैं – British High Commissioner

दरअसल, भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त (British High Commissioner) एलेक्स एलिस ने रसगुल्ला खाते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा वह भारत के सबसे प्यारे शहर कोलकाता में आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने दुकानदार का नाम लिखते हुए बताया कि इसका स्वाद ग्रेट है। उन्होंने कहा कि मैंने इसे बड़े चाव से खाया है। ख़ास बात यह है कि यह सब ट्वीटर पर उन्होंने बंगाली में लिखा है।

शेयर तस्वीर में दिख रहा है कि एलेक्स एलिस (British High Commissioner) मिट्टी के बने एक प्लेट और कप में से रसगुल्ले का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान वे माला पहने हुए हैं और माथे पर टीका लगाए हुए हैं। उनकी तस्वीर देखकर लग रहा है जैसे उनका स्वागत परंपरा के अनुसार किया गया है। रसगुल्ला खाते हुए उनके चेहरे पर बड़ी ही प्यारी मुस्कान दिख रही है। वे किसी दुकान पर खड़े हुए दिख रहे हैं क्योंकि उनके पीछे मिठाइयों का स्टॉल भी दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर ब्रिटिश उच्चायुक्त (British High Commissioner)

इधर सोशल मीडिया पर ब्रिटिश उच्चायुक्त (British High Commissioner) को कोलकाता में रसगुल्ले खाते देखकर यूजर्स खुश हो गए और उनको कई अन्य व्यंजनों को ट्राई करने का सुझाव दे दिया। एक यूजर ने लिखा कि सर इसी के साथ रसमलाई को भी ट्राई करें, आपको अच्छा लगेगा। इस पर ब्रिटिश उप उच्चायोग कोलकाता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक जवाब पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया कि उन्होंने रसमलाई को भी आजमाया है।

बता दें कि ब्रिटिश उच्चायुक्त (British High Commissioner) एलेक्स एलिस भारत के कई शहरों के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ ले चुके हैं। हाल ही में मुंबई दौरे के दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे महाराष्ट्र के वड़ा पाव का लुत्फ ले रहे थे।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें- रेलवे ने किया इन 4 रेलगाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव, देखें लिस्ट

Related News