देश में कोरोना से मौत के टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार इतने हजार लोगों की मौत, इतने नए केस मिले

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4529 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3,89,851 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
corona vaccination

एक्टिव मरीजों की संख्या 32,26,719

बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,54,96,330 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,83,248 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 32,26,719 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,19,86,363 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 86.23 फीसद

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.23 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 18 मई को 20,08,296 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 32,03,01,177 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related News