शिवपाल यादव की ओर से चुनाव लड़ेगा इस बाहुबली नेता का भाई, अटकलें तेज

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल जहां गठबंधन की गांठ मजबूत करने और नए गठबंधन के प्रयास में जुटे है वहीं शिवपाल यादव की पार्टी सेक्युलर मोर्चा अपनी ताकत को बढ़ाने में जुटा है। मोर्च की नजर हाशिये पर पहुंच चुके विपक्षी दलों के नेता पर है। उन्हें मोर्चे में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

वहीं मोर्चा के लोग हर गांव तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे है। यही नहीं सूत्रों की मानें तो चुनाव से पहले मोर्चा एक बड़ा दाव खेलेगा जो विपक्ष पर ज्यादा भारी पड़ेगा। चर्चा यह है कि दिग्गज बाहुबली नेता का भाई और जेल में बंद एक बाहुबली नेता शिवपाल की पार्टी से चुनाव से लड़ सकता है।

बता दें कि पश्चिम में शिवपाल यादव का बड़ा जनाधार है लेकिन पूर्वांचल में उस तरह की ताकत शिवपाल के पास नहीं है। इस क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव का प्रभाव अधिक रहा है। मुलायम सिंह यादव आज सपा में हासिए पर है। पूर्वांचल के बाहुबलियों से शिवपाल का अच्छा संबंध में अखिलेश और शिवपाल के बीच विवाद की वजह भी बाहुबली मुख्तार अंसारी रहे हैं।

पढ़िए- मिशन 2019: अखिलेश का ये दांव शिवपाल यादव को कर देगा चारों खाने चित!

मुख्तार अंसारी बसपा से विधायक हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि बसपा उनके पूरे परिवार को टिकट देगी। मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी और पुत्र अब्बास अंसारी भी टिकट के दावेदार है। खासतौर पर अफजाल का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो टिकट नहीं मिलने की स्थिति में अफजाल अंसारी शिवपाल के साथ जा सकते हैं। वहीं अतीक अहमद का मोर्चा से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।

बाहुबलियों के दम पर शिवापाल लोकसभा में खाता खोलने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा वे सपा के कई बड़े नेताओं को पहले ही तोड़ चुके है। उदाहरण के तौर पर अभिषेक सिंह आंशू, पूर्व विधायक राम दर्शन यादव, महिलासभा की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह, पूर्व विधायक मलिक मसूद सहित कई नेताओं को अपने पाले में कर संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी।

अब संगठन के पदाधिकारी तहसील, विधानसभा, ब्लॉक और बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसके लिए पदाधिकारी यह कोशिश कर रहे है कि हर गांव तक पहुंचा जाये। इसके लिए प्रदेश स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रदेश मुख्य महासचिव सुनीता सिंह के मुताबिक जल्द ही इकाईयों का गठन पूरा कर हम गांव गांव तक पहुंचेगे। मोर्चा लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत के रूप में उभरकर सामने आयेगा।

फोटो- फाइल

Related News