BSNL हर 5 ‎मिनट की बात पर देगा 6 पैसे, जानिए इस खास स्कीम के बारे में

img

नई दिल्ली॥‎ रिलायंस ‎जियो ने हाल में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट लेने की घोषणा की। इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन ने ग्राहकों से आईयूसी न लेने का ऐलान किया। अब सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने इससे भी एक कदम आगे की घोषणा की है। बीएसएनएल अपने ग्राहको को हर 5 मिनट की वॉइस कॉल पर 6 पैसे देगा।

कंपनी से यह कैशबैक देश भर में सभी बीएसएनएल वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और एफटीटीएच ग्राहकों को मिलेगा। बीएसएनएल ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब आईयूसी का मामला चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे कंपनी को नए ग्राहकों के रूप में फायदा मिल सकता है। बीएसएनएल की इस घोषणा के बाद रिलायंस जियो को एक बार फिर झटका लगा है।

पढि़एः आम जनता को लगा तगड़ा झटका, 77 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

अग्रेसिव ऑफर की वजह से पिछले दो साल से ज्यादा समय से देश के टेलिकॉम मार्केट में जियो का दबदबा रहा। हालांकि हाल में जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के पर प्रति मिनट 6 पैसे आईयूसी की घोषणा के बाद इसके काफी ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिली है।

जियो की आईयूसी की घोषणा के बाद एयरटेल और वोडाफोन ने यह चार्ज नहीं लगाने का ऐलान किया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईयूसी लगाने के बाद जियो के काफी प्रीपेड कस्टमर्स अन्य नेटवर्क के साथ चले गए हैं। अब बीएसएनएल की इस नई घोषणा से जियो के ग्राहक इस नेटवर्क के साथ आ सकते हैं।

Related News