Mayawati ने लगवाया कोरोना का टीका, कही ये चौंकाने वाली बात

img

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने भी शनिवार को वैक्सीन लगवाई। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस समय टीकाकरण को सर्वोत्तम उपाय बताते हुए लोगों से भी इसे लगवाने की अपील की है।

mayawati

बीएसपी चीफ Mayawati ने कहा कि कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज उन्होंने भी टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे।

यूपी में गैंगरेप की घटनाओं के बाद मायावती ने केंद्र से कहा, योगी को मंदिर-मठ भेज देना चाहिए

बीएसपी चीफ Mayawati ने कहा कि इसके साथ ही देश की जनता से भी यह पुरज़ोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका सम्बन्धी सरकारी दावों आदि से इनकार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं। वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है।

मायावती फिर बोलीं, सपा को हराने के लिए किसी का भी समर्थन, भाजपा से गठबन्धन नहीं

आपको बता दें कि सरकार के निर्णय के तहत 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के बुजुर्गों और को-माॅर्बिड 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। ये लोग अपने नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। निजी चिकित्सालयों में 250 प्रति डोज तय की गयी है। (Mayawati)

बंगाल में इस तरह लगाया जा रहा है लोगों को कोरोना का टीका, जानें प्रक्रिया

राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में सप्ताह के छह दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सामान्यतः वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। (Mayawati)

ÓñÁÓñ┐Óñ░ÓÑïÓñºÓÑÇ ÓñªÓñ▓ÓÑïÓñé Óñ¬Óñ░ Óñ¡ÓñíÓñ╝ÓñòÓÑÇ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ, ÓñòÓñ╣Óñ¥- ÓñçÓñ¿ Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑÇ ÓñÁÓñ£Óñ╣ Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑïÓÑ░ÓÑ░ÓÑ░

Related News