बजट काउंटडाउन: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंचीं, आज पेश होगा बजट

img

डगमगाती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के बीच आज मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश करेंगी. बजट से इस बार मिडिल क्लास, व्यापारियों को बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस बजट में आम लोगों कम राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं. यहां पर एक फोटो सेशन होगा, जिसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश किया जाएगा. आज के दिन हर किसी की नज़र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हो चुकी हैं. वह सबसे पहले वित्त मंत्रालय जाएंगी जहां पर एक फोटो सेशन होगा.

वहीँ बताया जा रहा है की बजट से किसानों को मिल सकता है बंपर तोहफाबजट पेश होने से पहले सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है, जिसमें किसानों और मिडिल क्लास के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

– टैक्सपेयर्स के लिये इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है.
– 5 लाख से 7.50 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है.
– निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा सकती है.
– पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को 8000 रुपये किये जाने के आसार.

Related News