Himachal Pradesh में बजा निकाय चुनाव का बिगुल, जानें कब होगा मतदान

img

शिमला॥ पंचायत चुनाव के बाद अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। धर्मशाला, मंडी, पालमपुर और सोलन नगर निगमों सहित छह नगर पंचायतों में सात अप्रैल को मतदान होंगे और उसी दिन शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है।

Mc election ,announced, hp

मंडी, सोलन (Himachal Pradesh) और पालमपुर नगर निगमों का हाल ही में गठन हुआ है। चारो नगर निगमों में इस बार पार्टी चिन्हों पर चुनाव होंगे। ऐसे में इन चुनावों में प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की साख दाव पर होगी।

Uttar Pradesh: कानूनगो से परेशान बसपा नेता ने मजबूरन की आत्महत्या, कानूनगो निलंबित

निर्वाचन आयोग ने शिमला (Himachal Pradesh) की चिड़गांव व नेरवां नगर पंचायत सहित कुल्‍लू की आनी व निरमंड, सोलन की कंडाघाट और ऊना के अम्‍ब में भी सात अप्रैल को मतदान करवाने की अधिसूचना जारी की है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22, 23 व 24 मार्च को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 25 मार्च को संबंधित रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे।

यहां कोरोना से मचा हड़कंप, एक दिन में 8 लोगों की गई जान

राज्य निर्वाचन विभाग Himachal Pradesh के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इच्छुक प्रत्याशी 27 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 27 मार्च को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

पंजाब नगर निकाय चुनाव ने BJP की छीनी खुशियां तो गुजरात ने चार दिन बाद लौटाई
post

मतदान सात अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना का कार्य मतदान के तत्काल बाद नगर मुख्यालय पर किया जाएगा और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। (Himachal Pradesh)

 

Related News