Bulldozer Action: लड़की से छेड़खानी कर वीडियो वालों की निकली हेकड़ी, बुलडोजर देखते ही किया सरेंडर

img

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा इलाके में मंगेतर के सामने ही एक लड़की से छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाने और उसे वायरल करने वाले दबंगों की हेकड़ी उस वक्त निकल जब उनके घर के बाहर बुलडोजर (Bulldozer Action) पहुंचा। बुलडोजर देखते ही आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। इस मामले में तीन युवक आरोपित बनाए गए हैं। बता दें कि इस वायरल वीडियो की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस, शुक्रवार को आरोपितों के घर बुलडोजर (Bulldozer Action) लेकर पहुंची। भारी संख्या में पुलिस बल और बुलडोजर को देखते ही आरोपितों के घरवाले सकते में आ गए लेकिन तब तक पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी। बुलडोजर से एक आरोपित के घर की दीवार को खरोंच ही लगी थी कि खबर आई कि आरोपित माशूक ने थाने में पहुंच कर सरेंडर कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपित जिकरिया के घर की तरफ बुलडोजर (Bulldozer Action) का रुख कर दिया। आरोपित के घरवाले बौखला दर गए और इधर उधर भागने लगे।आखिर में उन लोगों ने जिकरिया से फोन पर पुलिस की बात कराई। इस पर पुलिस से उसने कहा कि वह रात में थाने में हाजिर हो जाएगा। ऐसा ही कुछ तीसरे आरोपित वसीक के साथ हुआ।

आरोपित वसीक के घरवालों ने भी किसी तरह से उससे संपर्क साधा। वसीक ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देकर पुणे भाग आया है और अब वापस आकर सरेंडर कर देगा। इसके बाद पुलिस बल बुलडोजर लेकर थाने वापस लौट गया। ये तीनों आरोपित सिसई सिपाह गांव के पड़ोसी हैं। इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर ही मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाया गया है और अब बहुत ही सख्त कार्रवाई की जा रही है। (Bulldozer Action)

मंगेतर के सामने युवती से की थी छेड़खानी

बता दें कि सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवती से दो युवक छेड़खानी करते दिख रहे थे। वहीं तीसरा युवक वीडियो बना रहा था। वीडियो में छेड़खानी से डरी सहमी युवती लड़कों के सामने गिड़गिड़ा रही थी। वह बार-बार अपना चेहरा छिपा रही थी। दुपट्टा संभाल रही थी और हाथ जोड़कर युवकों से उसे जाने देने की गुजारिश कर रही थी। यह सब कुछ लड़की के मंगेतर के सामने हो रहा था। बाद में यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी भेजा गया। (Bulldozer Action)

चर्चा फैली कि वीडियो मऊआइमा क्षेत्र का है। इसके बाद एडीजी और एसएसपी ने मामले को संज्ञान लेकर जांच शुरू कराई। मऊआइमा पुलिस की जांच पता चला कि तीनों आरोपित सिसई सिपाह गांव के रहने वाले हैं। इसके बाद जिकारिया, माशूक और वसीक के खिलाफ पुलिस ने अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली और कार्रवाई शुरू की। (Bulldozer Action)

Amazon Great Indian Festival: 33 हजार रुपये का डिस्काउंट Samsung के महंगे 5G फोन पर, चार दिन का ऑफर

Bread Dahi Vada Recipe in Hindi: 20 मिनट में ब्रेड से बनाएं लाइट दही वड़ा, जानें पूरी विधि

Related News