Bulldozer Of Inflation : आम आदमी की उम्मीदों पर मंहगाई का बुलडोजर, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा घर का बजट

img

Bulldozer Of Inflation .कई महीनों दिन बाद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। रविवार को ही तेल कंपनियों द्वारा थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम बढ़ाए जाने के बाद अलीगढ़ मे भी डीजल व पेट्रोल के दाम बढ गए हैं। अलीगढ़ में बुधवार को पेट्रोल का दाम 97.02 प्रति लीटर और डीजल का दाम 88.52 प्रति लीटर रहे। घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ने से गृहणियों में नाराजगी है। अगर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तो आम आदमी पर महंगाई की मार होगी क्योंकि रिफाइंड आदि के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं।Bulldozer Of Inflation

दामों के बढ़ोतरी के कारण घर का बजट भी बिगड़ सकता है। सभी की निगाह इसी पर टिकी है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कितनी बढ़ोतरी होगी। बता दें कि कच्चे तेल में बढ़ोतरी असर घरेलू स्तर पर भी दिखने लगा है। ऑयल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है।वहीं 25 दिनों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है। (Bulldozer Of Inflation)

इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लगेगी। डीजल के दामों में बढ़ोतरी से महंगाई का भी तड़का लग सकता है। हालांकि बीते 15 दिनों में पेट्रो कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आया है। (Bulldozer Of Inflation)

फोटोः प्रतीकात्मक.

शपथ ग्रहण से दो दिन पहले चला बुलडोजर, विवादित जमीन पर बना मकान ढहाया, टीम पर मिलीभगत का आरोप

Navratri इस डेट से हो रही शुरू, जाने कैसे तैयार की जाती है पूजा की थाली और श्रृंगार की सामग्री

Relationship Tips: भूल कर भी पार्टनर को नहीं बतानी चाहिए ये बातें, वरना मुश्किल में पड़ जायेगा रिश्ता

Related News