आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी के अवैध निर्माण पर चलने वाला बुलडोजर थमा, उठ रहे सवाल
लखनऊ। सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व आयुष डॉ. धर्म सिंह सैनी की संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चलाने की तैयारी थी। पर ऐन वक्त पर बुलडोजर थम गया। जबकि कमिश्नर और डीएम की रिपोर्ट के मुताबिक अवैध निर्माण पर कार्रवाई होनी थी, क्योंकि वह निर्माण गोशाला की जमीन पर हुआ था। आरोप यह है कि नकुड़ विधानसभा में पशु चिकित्सालय की इमारत को तोड़कर अवैध मार्केट तैयार हो गयी। जबकि इस जगह गोशाला बनाने का प्रस्ताव वर्ष 2019 में भेजा गया था।
इस जमीन पर सैनी ने तत्कालीन नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर गोशाला बनाने की सिफारिश की थी। इसके लिए 1.65 करोड़ का बजट भी तय हुआ था। डीएम ने ही 29 जुलाई 2020 को इस निर्माण की सिफारिश की थी। पर वहां गोशाला नहीं बन सकी। इसके उलट इस सरकारी जमीन पर मार्केट तैयार हो गया। जब सरकारी भूमियों का सत्यापन हुआ तो उसमें यह गड़बड़ी सामने आई। तुरंत आनन फानन में रिपोर्ट तैयार कर नगर पंचायत को भेजी गई थी।
यह कार्रवाई चिलकाना के प्रमोद कुमार की शिकायत पर हुई थी। शिकायत में अधिकारियों सहित भू-माफिया का नाम शामिल था। जब यह शिकायत सीएम योगी के दरबार में पहुंची तो अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का निर्णय हुआ। पर एकाएक अब पूरा मामला शांत दिख रहा है। स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार आनन फानन में कार्रवाई की चाल इतनी सुस्त क्यों हो गयी। यह विवेचना का विषय हो सकता है।
अजब UP गजब UPSIDC: एक साथ दो-दो डिग्री कोर्स करने वालों और प्लाटों के फर्जी आवंटन करने वालों…
हैरतंगेज आयुष महकमा: दाल में कुछ काला है या पूरी दाल काली, ये बताएगी आगे की पड़ताल