कल के मैच में बुमराह का बड़ा कमाल, तोड़ डाला चहल का ये बड़ा रिकॉर्ड

img

टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के विरूद्ध टी20 वर्ल्ड कप में दो विकेट चटकाने के बाद देश के लिए इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंडिया बॉलर बन गए। उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं।

bumrah

जसप्रीत का बड़ा कारनामा

गेंदबाज बुमराह ने स्कॉटलैंड के मार्क वाट को प्वेलियन भेजकर ये उपलब्धि प्राप्त की। इससे पहले इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 49 मुकाबलों में 63 विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 और रविंद्र जडेजा के 54 मैचों में 43 विकेट हैं।

आपको बता दें कि गेंदबाज शमी व जडेजा के घातक प्रदर्शन के पश्चार हिटमैन शर्मा और लोकेश राहुल ने ऐसा बवाल मचाया, जिससे भारत ने टी20 विश्वकप के एकतरफा मुकाबले में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से रौंद दिया। इंडिया ने 81 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से स्कॉटलैंड को मात दे दी। पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य मिला था।

Related News