Bundelkhand Expressway : PM Modi पहुंचे जालौन, बोले दिल्ली अब दूर नहीं

img

लखनऊ: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करने वाले हैं। बतादें कि इस कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार की तरफ से ढेर सारी तैयारियां की गई भी कर ली गई हैं। पीएम मोदी जालौन से एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और इसके लिए वह कुछ देर पहले कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से जालौन में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं। बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों से होकर गुजरेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। यह अत्याधुनिक एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 जिलों से होकर गुजरेगा। इससे स्थानीय लोगों को राजधानी दिल्ली तक पहुंचने में आसानी होगी, साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा. पीएम मोदी ने फरवरी 2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी।

कोरोना महामारी के दौरान भी इसके निर्माण कार्य में कोई व्यवधान नहीं पड़ने दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि तय डेडलाइन से 6 महीना पहले ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आम जनता के लिए खोला जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है.

वहीं मंच पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई है।

12:01 (IST)
पीएम मोदी मंच पर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे

11:59 (IST)
समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

11:54 (IST)
यूपी सरकार ने बचाए 1132 करोड़ रुपये
यूपी सरकार के मुताबिक तय समय से 8 महीने पहले बने इस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश सरकार ने 1132 करोड़ रुपये की बचत की है.

11:34 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

11:27 (IST)

पानी की हर बूंद को बचाने की कोशिश

एक्सप्रेस-वे पर हर 500 मीटर पर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिवर्स बोरिंग की व्यवस्था की गई है. बारिश का पानी पक्की नालियों से 15 मीटर लंबे और 3 मीटर चौड़े तथा 3 मीटर गहरी हौज में जाएगा. यहां से 50-50 फीट गहराई में रिवर्स बोरिंग से पानी भूगर्भ में समा जाएगा.

11:23 (IST)
पीएम मोदी लगाएंगे 75 औषधीय पौधे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के मौके पर वह 75 औषधीय पौधे लगाएंगे.

11:20 (IST)
6 महीने तक नहीं देना होगा टोल
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। 6 महीने तक टोल के लिए लोगों को एक रुपये नहीं देना पड़ेगा। 7766 करोड़ रुपये से बने एक्सप्रेस-वे पर कई जगहों पर टेस्टिंग, पेंटिंग व फ्लाईओवर के कुछ काम अभी अधूरे हैं। इसके चलते कामर्शियल ऑपरेशन डेट की घोषणा नहीं की गई है।

10:52 (IST)
यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किया वीडियो
यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के विकास पर आधारित एक विडियो जारी किया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा “ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और उनकी अनुकंपा से चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ रहा है। अब हमारा चित्रकूट धाम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में दिखाई देगा।

10:48 (IST)
पीएम मोदी कानपुर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच चुके हैं. वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जालौन जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के अन्य विशिष्ट लोगों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया.

10:44 (IST)
औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम शुरू
बांदा और जालौन जिले में इस एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

10:42 (IST)
एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ कंटीली तार का बाड़ लगाया गया
एक्सप्रेस-वे पर कोई जानवर ना आए इसके लिए सड़क के दोनों तरफ कंटीली तार का बाड़ लगाया गया है। अगर किसी तरह जानवर एक्सप्रेस-वे पर आ जाता है तो उसके लिए कैटल कैचर की व्यवस्था की गई है। एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ कुल मिलाकर 7 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।

10:39 (IST)
एक्सप्रेसवे पर बनाए गए 4 जन सुविधा केंद्र
एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुविधा के लिए 4 जन-सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 4 पेट्रोल पंप भी बनाए जाएंगे.

10:37 (IST)

चित्रकूट और दिल्ली के बीच की दूरी हुई कम

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद चित्रकूट से दिल्ली जाने में अब महज 630 किलोमीटर की दूरी रह जाएगी। जबकि इससे पूर्व चित्रकूट और दिल्ली के बीच की दूरी 700 किलोमीटर थी। वहीं अब समय की भी बचत होगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से अब चित्रकूट से दिल्ली की दूरी सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यूपी के इस पिछड़े इलाके में उद्योग धंधे लगने के साथ ही मंडियों की भी संख्या बढ़ेगी, जिससे की कम समय में किसान अपनी फसल को दिल्ली या फिर बड़ी मंडियों तक पहुंचा सकेंगे।

इसके निर्माण के दौरान आरामदायक और आसान यात्रा के लिए कुल 19 फ्लाई ओवर्स, 224 अंडरपास, 14 बड़े ब्रिज, 286 छोटे ब्रिज और 4 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों से होकर गुजरेगा।

Free Ration News: राशन कार्ड के लाभार्थियों को मिला बड़ा झटका, अब फ्री नहीं मिलेगी ये चीज़! जानें सरकार का प्लान

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा …, देखे वीडियो

 

Related News