Burnt Alive: अंकिता की मौत से उबल पड़ा रांची, जानें क्या है मामला

img

रांची दुमका। झारखण्ड के दुमका जिले में स्थित जरुवाडीह इलाके में पेट्रोल से जला दी गई 16 वर्षीय छात्रा अंकिता की शनिवार देर रात मौत हो गई (Burnt Alive)। वह बीते चार दिन से रिम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही थी। अंकिता की मौत की सूचना मिलते ही दुमका में उबाल आ गया। लोग सड़क पर उतर आये। घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे। लोग दुकान बंद कराने लगे। इलाके में चरों तरफ तनाव व्याप्त है। एहतियातन पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शहर भर में निषेधाज्ञा लागू है।

बता दें कि बीते 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के एक युवक ने घर की खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी (Burnt Alive)। इस घटना में वह करीब 95 फीसदी जल गई थी। बाद में गंभीर हालत में उसे रिम्स में एडमिट कराया गया था जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई। अंकिता की मौत की खबर मिलते ही बजरंग दल, विहिप और भाजपा महिला मोर्चा ने दुमका में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और दुकानें बंद करा दी। आक्रोशित लोगों ने पूरे दिन दुमका में विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों की मांग थी कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और आरोपी को फांसी दी जाए। (Burnt Alive)

मृतका के घर पहुंचे एसपी

इधर दुमका एसपी रविवार की शाम अंकिता के घर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी युवक को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाकर जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि हत्यारोपी शाहरुख अभी दुमका जेल में बंद है। अंकिता की मौत के बाद इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए दुमका में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। इतना ही नहीं सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। (Burnt Alive)

विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा और अपमान बर्दाश्त नहीं : रामआसरे विश्वकर्मा

Banda News : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल शक्ति मंत्री का दौरा, बांटी जाएगी राहत समग्री

Related News