कोरोना महामारी में मटकी फोड़ना महंगा पड़ा, 100 लोगों पर केस दर्ज, 8 लोग पकड़े गए

img

मध्य प्रदेश॥ शिवपुरी जिले के पिछोर के मनका गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित करना गांव वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गया। कोरोना संकट काल में नियमों का उल्लंघन करने पर 100 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

crime

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संकट में लापरवाही बरतने पर यह मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 8 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना वायरस महामारी के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं है।

वहीं, अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कर गांव में भीड़ एकत्रित करने के मामले में पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले आठ नामजद लोगों पर आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अरविंद यादव, हनुमंत यादव, मोनू पंडित, हरपाल यादव, मनोज केवट, सूरज केवट, शिवम यादव और केदार पाल सहित अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

Related News