एसी कंप्रेसर में धमाका होते ही आग का गोला बनी बस, ज़िंदा जली महिला

img

गुजरात के वराछा में हीरा बाग सर्कल के नजदीक एक दर्दनाक बस दुर्घटना हो गई है। दरअसल, राजधानी ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस में रात्रि में अचानक आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि बस आग के गोले में तब्दील हो गयी। ऐसे में बस में बैठे यात्री किसी प्रकार जान बचाकर बाहर निकले।

woman,death,bus fire,surat,gujrat,fire

वहीं पीछे की सीट पर बैठी महिला यात्री जिंदा जल गई। इसके साथ ही बस से कूदकर जान बचाना चाह रहा एक शख्स भी जख्मी हो गया। बताया जाता है कि इस खतरनाक हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया और आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं आसपास के लोग बस यात्रियों की जान बचाने में जुट गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कई लोग जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने जवाबी कार्रवाई की और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस हादसे में पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई। अब इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 15 यात्री मौजूद थे।

यह भी बताया गया है कि बस सूरत से हीरा बाग सर्कल के पास भावनगर जा रही थी, यह एक लग्जरी बस थी। एयर कंडीशनिंग (AC) कंप्रेसर में विस्फोट के कारण अचानक आग लग गई। उसी समय आग इतनी तेज लगी कि कुछ ही देर में वह आग के गोले में बदल गई।

इस घटना के बारे में एक बस यात्री ने बताया कि बस की पिछली सीट पर बैठी महिला ने भागने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह खुद को नहीं बचा सकी और वह जिंदा जल गई।

 

Related News