प्रयागराज में हवा में चलेंगी बसें, जनसभा में बोले-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा, तैयार हो रहा है DPR

img

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच पहुंच कर बड़े-बड़े दावे- वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बसें चलाने का ऐलान किया है। ये घोषणा केंद्रीय मंत्री ने यहां मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए की।

NITIN GADKARI

गडकरी ने कहा कि संगम नगरी में अब जल्द ही हवा में उड़ने वाली बस चलाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा मेरी इच्छा है कि मैं दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठू और त्रिवेणी संगम पर उतरे। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेंगी। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी उन्होंने इसकी जानकारी दे दी गई है।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज में बन रही रिंग रोड एवं फाफामऊ में गंगा पर बनाए जा रहे सिक्स लेन पुल का काम साल 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी अब बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश में गन्ने का उत्पादन बहुतायत मात्रा में होता है। ऐसे में इसकी मदद से इथेनॉल बनाया जायेगा जो गाड़ियों में डाला जाएगा।

उन्होंने कहा अभी जो गाड़ियां 110 रुपए लीटर पेट्रोल से चल रही हैं उसमें इथेनॉल का इस्तेमाल होने पर यह खर्चा 68 रुपए पर आ जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं, गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ भी की।

Related News