वाराणसी में नेटबिज का बिजनेस डेवलपमेंट मीटिंग के साथ बिजनेस फ्रेन्चाइसी का हुआ शुभारम्भ

img

दिनांक 14 मार्च को नेटबिज का वाराणसी में बिजनेस डेवलपमेंट मीटिंग के साथ बिजनेस फ्रेन्चाइसी का शुभारम्भ हुआ। जिसमें कम्पनी मैनेजमेंट की ओर सेे सी0ओ0ओ0 अमित मौर्या, सी0ई0ओ0 अरविन्द जायसवाल एवं कम्पनी के फॉउंडर प्रमोटर प्रदीप मौर्या तथा नीरज दिक्षित उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में वाराणसी एवं नजदीकी जिलो से बडी संख्या में लोग नेटबिज के बिजनेस की जानकारी के लिये शामिल हुऐ।

NetBiz business

‘‘ हर भारतीय का होगा अब अपना व्यापार ’’ इस तर्ज पर आत्मनिर्भर बनने के पथ पर ‘‘मेक इन इंडिया’’ का सपना साकार करने के लिये कम्पनी मैनेजमेंट से सी0ओ0ओ0 अमित मौर्या ने नेटबिज बिजनेस की विस्तार जानकारी लोगो के साथ साझा किया तथा बाताया कि आम आदमी किस प्रकार से बिना निवेश के अपना व्यापार शुरू कर अपने जीवन को नई दिशा दे सकता है।

कम्पनी के सी0ई0ओ0 अरविन्द जायसवाल ने बताया कि नेटबिज बिजनेस से आने वाले वक्त में सच में लोगों को सिर्फ रोजगार ही नहीं मिलेगा बाल्कि उनके सपनों को भी साकार करने में मददगार साबित होगा उन्होंने लोगो को यह बताया कि नेटबिज बिजनेस में किस तरह से फ्रेन्जाइजी मॉडल को वाराणसी एवं क्षेत्र के आस-पास बिजनेस को विस्तर किया जाये जिससे कि भारत से बेरोजगारी को खत्म करते हुए इंटरप्रेन्योरशिप को बढावा दिया जा सकता है। कार्यक्रम में वाराणसी निवासी कम्पनी के फॉउंडर प्रमोटर प्रदीप मौर्या के सहयोग से चार बिजनेस फ्रेन्चाइसी का शुभारम्भ हुआ।

Related News