महाभारत का ये उदाहरण देकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मिश्र ने लोगों से घरों में रहने की किया अपील

img

विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा, वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ? युधिष्ठिर ने उत्तर दिया, “तात, जंगल में आग लगने पर, स्वछंद और निर्भय घूमने वाले, शेर चीते, हाथी और सबसे तेज भागने वाले हिरण आदि सारे जानवर, जंगल की आग में जलकर राख हो जायेंगे। परन्तु बिलों में रहने वाले चूहे सुरक्षित रहेंगे। दावानल के शांत होने पर वो पुनः बिलों से बाहर निकल कर, शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करेगें.!

वत्स युधिष्ठिर, तुम्हारे उत्तर से मैं निश्चिंत हुआ। मेरी समस्त चिंतायें दूर हुईं। जाओ, सुरक्षित रहो। यशस्वी भव। विदुर ने आर्शीवाद दिया।

Corona को लेकर उत्तराखंड सरकार का बड़ा निर्णय, विशेष सेवाओं में लगे लोगों के हित में उठाया ये अहम कदम

कोरोना वायरस भी एक भयानक आग के समान है, जो लगातार सारी सीमायें लांघ रहा है।जो लोग अपने घरों में रहेंगे, वो सुरक्षित रहेंगे और दुनिया पर राज करेंगे।

कोरोना के भय में आनंद विहार का खौफनाक मंजर, हजारों कि भीड़ जुटी, व्यवस्था नदारद

Related News