प्रेमिका को ‘पत्नी’ बनाकर इस नटवरलाल बाबू ने बेटे को दिलाई सरकारी नौकरी

img

लखनऊ।। शिक्षा विभाग में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिवहन विभाग में कार्यरत एक बाबू ने विभाग को गुमराह करके एक बड़ा खेल कर दिया है। ऐसा नहीं है कि बाबू के इस कृत्य से विभाग अनजान है बल्कि ये खेल खुलेआम हुआ। मामला जालौन जनपद का है जहाँ परिवहन विभाग के बाबू रूप नरायन वर्मा ने अपनी महिला मित्र की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित के रूप में बेटे को नौकरी दिलवा दी। रूप नरायन की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था।

www.upkiran.org

सूत्रों की मानें तो आशिक मिजाज परिवहन विभाग के इस बाबू की एक महिला मित्र सावित्री देवी थी जिसके साथ संबंधों को लेकर बेटे चंद्र प्रकाश वर्मा से आये दिन परिवार में खटपट होती रहती थी। लेकिन पत्नी के देहांत के बाद रूप नरायन वर्मा सावित्री देवी के साथ रहने लगा। सावित्री देवी सरकारी नौकरी में थी। जीजीआईसी गोहन में अध्यापिका के पद पर कार्यरत सावित्री देवी को परिवहन विभाग के बाबू रूप नरायन वर्मा से रिश्ता रखना बहुत महंगा पड़ गया।

EXCLUSIVE: अभिलेखों में हेराफेरी के बाद वन निगम के इस DSM पर लटकी एक और फर्जीवाड़े की तलवार

बाद में संदिग्ध परिस्तिथियों में सावित्री देवी की मौत हो गयी और संदिग्ध आरोपी के रूप में रूप नरायन वर्मा के बेटे चंद्र प्रकाश वर्मा का नाम सामने आया। बताया जा रहा है कि ये मामला काफी दिनों तक चला और बताया जा रहा है कि इस संदिग्ध हत्या के चलते चंद्र प्रकश वर्मा को कई दिनों तक पुलिस हिरासत में भी रहना पड़ा। लेकिन फिर अपने रसूख और धनबल के चलते परिवहन विभाग के इस नटवर लाल बाबू ने जैसे-तैसे अपने बेटे को मामले से बरी करवा लिया।

EXCLUSIVE: अखिलेश यादव के करीबी IAS को सचिव बनाने के लिए जन्मतिथि में हेरा-फेरी

बाद में आश्चर्यजनक तरीके से सावित्री देवी के मृतक आश्रित के रूप में रूप नरायन वर्मा के बेटे चंद्र प्रकाश वर्मा को वर्ष 2003 में शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गयी। चंद्र प्राक्स वर्मा इस समय कनिष्ठ सहायक के पद पर राजकीय इंटर कॉलेज सैदनगर जनपद जालौन में तैनात है। इस मामले को लेकर जब चंद्र प्रकश वर्मा से जानकारीके लिए जैसे ही उनकी नौकरी को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने फोन काट दिया।

अभिलेखों में हेराफेरी करके 10 साल नौकरी बढ़वाने वाले अफसर का शैक्षणिक रिकॉर्ड मुख्यालय से गायब!

इस सम्बद्ध में गोहन जीजीआईसी में शिक्षिका के पद पर वर्तमान में तैनात एक अध्यापिका जो पूर्व में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुकीं है ने बताया कि सावित्री देवी की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित के रूप रु नरायन वर्मा के बेटे को नौकरी मिली है। सावित्री देवी की संदिग्ध मौत के मामले में चंद्र प्रकाश वर्मा को लेकर जब उनसे पुछा गया गया तो उन्होंने बताया कि ये मामला काफी पुराना है। उन्हें इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन ये मामला काफी दिनों तक चला था।

Exclusive: नौकरी बढ़वाने के लिए वन निगम के इस बड़े अधिकारी ने मरे भाई को कर दिया जिन्दा!

मृतक आश्रित के रूप में नौकरी हासिल करने वाले चंद्र प्रकाश वर्मा की नियुक्ति सवालों के घेरे में आ गयी है। पहला जब मृतक सावित्री देवी का विवाह रूप नरायन वर्मा के साथ हुआ ही नहीं तो उनके बेटे चंद्र प्रकाश वर्मा को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी कैसे मिल गयी जबकि उसका नाम खुद हत्या के संदिग्ध रूप में सामने आया था। दूसरा यदि ये मान भी लिया जाये कि सावित्री देवी रूप नरायन वर्मा की वैध पत्नी थीं तो भी उनके बेटे को मृतक आश्रित के रूप में नियमानुसार नौकरी नहीं मिल सकती।

विधान परिषद सदस्य के चुनाव में अखिलेश यादव के इस प्रत्याशी की उम्मीदवारी को लेकर मायावती…

यहाँ ये भी उल्लेखनीय है कि सरकारी सेवा में आने के बाद सम्बंधित कर्मी को अपने परिवार/आश्रितों के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है। रूप नरायन वर्मा परिवहन विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत हैं तो निश्चित ही उनके सरकारी अभिलेखों में उनके आश्रितों का नाम भी दर्ज होगा। उसी तरह सावित्री देवी ने भी सरकारी नौकरी में आने के बाद अपने अविवाहित या विवाहित होने का उल्लेख जरूर किया होगा। ये तो जाँच के बाद ही सामने आएगा कि नटवरलाल बाबू ने कब सावित्री देवी को पत्नी के रूप में दर्जा कब दिया। उनके जीवित रहते या फिर बेटे को नौकरी दिलाने के चक्कर में मरने के बाद मृतक सावित्री देवी का नाम पत्नी के रूप में दर्ज कराने के लिए सरकारी अभिलेखों में खेल किया।

सपा-बसपा गठबंधन को लेकर मायावती ने अखिलेश यादव से की इन सीटों की मांग

बता दें कि मृतक आश्रित नियमावली को लेकर जारी शासनादेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि यदि आश्रित के माँ और बाप दोनों ही सरकारी सेवा में हैं तो आश्रितों को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी नहीं दी जा सकती।

Óñ©ÓñÜÓñ┐ÓñÁ Óñ¼Óñ¿Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ£Óñ¿ÓÑìÓñ«ÓññÓñ┐ÓñÑÓñ┐ Óñ¼ÓñªÓñ▓ÓñòÓñ░ Óñ½ÓÑìÓñ░Óñ¥Óñí ÓñòÓñ░Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑìÓñÁ ÓñåÓñêÓñÅÓñÅÓñ© Óñ¿ÓÑç Óñ¬ÓññÓÑìÓñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ ÓñºÓñ«ÓñòÓÑÇ

Related News