गलती से टीचर ने ऑनलाइन क्लास में शेयर कर दी अश्लील वीडियो की लिंक, जानें फिर क्या हुआ

img

शिक्षक ध्रुव कुमार के विरूद्ध ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो का लिंक भेजने पर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिक्षक के विरूद्ध भूपालपुरा थाने में रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 5 जनवरी को उदयपुर में सामने आई इस घटना के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया था, आयोग के सदस्य ने बताया कि आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एसपी को लेटर लिखा था। तत्पश्चात रविवार को पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया।

Phone

उदयपुर के सेंट पॉल स्कूल के एक शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास के दौरान एक अश्लील वीडियो का लिंक डाला था। इस लिंक को लगाने के बाद कई स्टूडेंट्स ने लिंक भी खोल दिया। लिंक देखकर अभिभावक भी हैरान रह गए। आनन-फानन में बच्चों ने मोबाइल कर टीचर को बताया, किंतु विद्यालय के एप पर सर्वर डाउन होने के कारण घंटों तक लिंक नहीं हटाया जा सका। शिक्षक की इस हरकत की पूरे शहर में चर्चा थी। हालांकि स्कूल शिक्षक और प्रबंधन ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कुछ भी कहने से परहेज किया।

टीचर ने दी ये सफाई

आपको बता दें कि स्कूल की हाईस्कूल की कक्षा चल रही थी। इस दौरान रोज की तरह मार्निंग में साढ़े आठ बजे शिक्षक स्कूल एप पर लिंक डाल रहे थे। इसी बीच मैथ्स टीचर ध्रुव कुमावत ने अश्लील लिंक डाल दिया। छात्रों ने टीचर द्वारा डाले गए लिंक को खोलकर भी चेक किया तो वह एक पोर्न मूवी का लिंक था। कई छात्रों ने अभिभावकों को खबर की। तत्पश्चात अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक को फोन कर बताया। वहीं अभिभावक इस हरकत के लिए स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को फटकार लगाते रहे। शिक्षक भी इसे मानवीय भूल बताते हुए बार-बार माफी मांगते रहे।

Related News