किसान चौपाल का आयोजन कर, भाजपा ने किसानों को दी, कृषि विधेयक के सम्बन्ध में दी जानकारी

img
हापुड़, 04 अक्टूबर यूपी किरण। भाजपा ने रविवार को कपूरपुर ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को कृषि विधेयकों के बारे में जानकारी दी। इस चौपाल में किसानों को बताया गया कि कृषि विधेयक किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए बनाए गए हैं।
किसान चौपाल में भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक किसान हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने किसान विकास विधेयकों को किसान विरोधी विधेयक बताया है, लेकिन यह नहीं बताया कि कांग्रेस अपने शासनकाल में इन विधेयकों को लाना चाहती थी परंतु बिल में त्रुटियां होने के कारण वह अपने शासनकाल में उन्हें पारित नहीं करा पाई।
उन्होंने कहा किअब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पर गहनता से विचार कर और विशेषज्ञों से सलाह कर उन विधेयकों की कमियों को दूर कर संसद में पारित कराया तो विपक्षी दल उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है इसलिए किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, परंतु देश के किसान दिशा भ्रमित नहीं होंगे। इन विधेयकों पारित होने के बाद अब किसान पूरे भारत में अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है जहां उसे अच्छे दाम मिलेंगे। इस कारण किसान की आर्थिक उन्नति बहुत तेजी से होगी। विपक्ष के पास अब सरकार का विरोध करने के लिए कोई अन्य ठोस मुद्दा नहीं बचा है।
किसान चौपाल में मंडल अध्यक्ष डा. सोनू ठाकुर, मंडल महामंत्री अभिषेक तोमर एडवोकेट, मंडल मंत्री सुमित राणा, आशीष राणा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शंकर भगत, अरुण कुमार, ब्रह्मसिंह, लीला प्रधान, महेंद्र मुंशी, सुंदर भगत, रामौतार राघव आदि मौजूद रहे।

 

Related News