CAA: आर्मी चीफ को असदुद्दीन ओवैसी ने सिखाई ये बात, जानिए क्या है वजह

img

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही कुछ लोग इसके समर्थन में भी आ रहे है. लेकिन एक बयान से फिर इसको लेकर राजनीती शुरू हो गई है. आपको बता दें कि विरोध में हुई हिंसा पर सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान से राजनीतिक हलचल मच गई है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आर्मी चीफ पर पलटवार किया है और लिखा है कि अपने कार्यालय की हद जानना भी एक नेतृत्व ही है.

आपको बता दें कुछ दिन पहले आर्मी चीफ ने एक कार्यक्रम में छात्र नेताओं पर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. वहीं अब असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘अपने कार्यालय की हद जानना भी एक नेतृत्व ही है. नेतृत्व वो है जो नागरिकता को सर्वोच्च स्थान पर रखे और उस संस्था की अखडंता को बरकरार रखें जिसकी आप अगुवाई कर रहे हो.’

बता दें कि गुरुवार को ही एक कार्यक्रम के दौरान आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि नेतृत्व वही है जो लोगों को दिशा दे. नेतृत्व के बारे में एक चीज़ साफ है कि जब आप कुछ करते हैं तो लोग आपको फॉलो करते हैं. नेतृत्व करना आसान दिखता है, लेकिन ऐसा है नहीं.

गौरतलब है कि आर्मी चीफ ने कहा कि लीडर वही है जो आपको सही दिशा में ले जाए, जो गलत दिशा में ले जाए वो लीडर नहीं है. जैसा कि आजकल बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटियों में छात्र नेता एक भीड़ को शहरों में हिंसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ये कोई लीडरशिप नहीं है.

देश के 22 कैंपसों में हुआ था विरोध

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी, यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत देश के कुल 22 कैंपस में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था.

यूनिवर्सिटियों के बाद ये विरोध प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल गया था, दिल्ली-यूपी के कई इलाकों में इस दौरान हिंसा भी हुई थी. देशभर में हुई हिंसा में कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के बाद विपक्ष CAA, NRC और NPR के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहा था.

उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के सामने खोला बड़ा राज, बताया किस रणनीति के साथ बनाई सरकार

Related News