CAA: राहुल-प्रियंका ने ऐसे की योगी सरकार को घेरने की तैयारी, हिंसा में मारे गए परिजनों से भी…

img

नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है, जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता कल राजघाट पर धरने पर बैठे थे, वहीँ आज पार्टी महसचिव प्रियंका गाँधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी योगी सरकार को घेरने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंसा हुई थी. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी.


गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता गांधी मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इससे पहले प्रियंका बिजनौर भी गई थीं और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के राजघाट पर CAA के खिलाफ सत्याग्रह किया था, जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हुए थे.

मेरठ में हुई थी चार प्रदर्शनकारियों की मौत

बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई शहरों में पत्थरबाजी, गोलीबारी भी हुई थी.

नागरिकता संशोधन एक्ट से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें…

बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया था, यहां पुलिस पर पत्थरबाजी की थी. पुलिस ने बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े थे. इसी हिंसा में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. विरोध प्रदर्शन के बाद से ही मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और सहारनपुर में इंटरनेट बंद है.

योगी के मंत्री ने की UPWJU अध्यक्ष शिवशरण सिंह की तारीफ, कहा- पत्रकारों के हित में है ये योजना

Related News