CAA, धारा-370, ट्रिपल तलाक को लेकर पीएम मोदी ने लेटर में लिखी ये बड़ी बात!

img

नई दिल्ली॥ केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज 1 वर्ष पूरा हो गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को एक खत लिखा है। इस लेटर में उन्होंने बीते 1 वर्ष के दौरान मोदी सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों (अनुच्छेद 370 में संशोधन, ट्रिपल तलाक, नागरिकता) का भी जिक्र किया है।

PM modi

उन्होंने लिखा है कि बीते एक वर्ष में कुछ अहम फैसले अधिक चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है। राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए धारा 370 की बात हो, बरसों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम – राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो या फिर हिंदुस्तान की करुणा का प्रतीक CAA हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं।

पढि़ए-ये 2 देश हैं चीन के स्पेशल दोस्त, अगर युद्ध हुआ तो करेंगे चीन की मदद

पीएम मोदी ने आगे लिखा एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, बहुत चेंजेस ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है, नए लक्ष्य दिए हैं, लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन को लेकर पीएम ने लिखा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया है, वहीं मिशन गगनयान के लिए भी हिंदुस्तान ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

Related News