106 वर्षीय नेता को फोन कर PM मोदी ने पूछा हालचाल, कही ये बात

img

नई दिल्ली॥ पूरा देश लॉकडाउन है, ऐसे में पीएम मोदी निरंतर पार्टी नेताओं को फोन कर उनका और उनके क्षेत्र का हालचाल जान रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच पुराने पार्टी नेताओं से भी कुशल मंगल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106 साल के बुजुर्ग बीजेपी नेता व जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1977 में नौरंगिया से एमएलए रहे श्री नारायण उर्फ भुलई भाई से बात कर उना हालचाल जाना।

पीएम मोदी ने कॉल पर उनसे बात करते हुए कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गए थे, सोचा इस संकट की घड़ी में आपका हालचाल जानकर आशीर्वाद ले लूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके पूरे परिवार को प्रणाम कहा। वहीं पीएम मोदी का फोन आने से उत्साहित पूर्व विधायक ने बताया कि अब उनकी उम्र 106 साल की है। उन्होंने पीएम मोदी को स्वस्थ रहने तक देश का नेतृत्व करने का आशीर्वाद दिया।

आपको बता दें कि रामकोला ब्लॉक के पगार गांव निवासी श्री नारायण उर्फ भुलई भाई वर्ष 1974 और 1977 में नौरंगिया से जनसंघ के टिकट पर एमएलए चुने गए। वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन होने पर बीजेपी में आ गए।

पढि़ए-पालघर में 2 साधुओं के मर्डर पर आया उद्धव ठाकरे का बयान, कही ऐसी बात कि॰॰॰

Related News