चुनावी बिगुल बजने के बाद वोटरों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

img

महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी ब्लॉकों की आरक्षण सूची कल मंगलवार देर शाम जारी हो गई है। विकास भवन स्थित पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में दिन भर काम चलता रहा। सूची जारी होने के साथ ही विभिन्न पदों के आरक्षण को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया।

maharjganj

सूची जारी होने के बाद क्षेत्र में चुनावी ताल ठोकने वाले कुछ प्रत्याशी को निराशा हाथ लगी, तो कुछ को मिली खुशी। लेकिन अभी 4 मार्च से 8 मार्च तक आपत्तियां ली जायेंगी। सुबह होते ही जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनावी रणनीति को लेकर चौपाल लगाना शुरू कर दिया । वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के चुनावी वादे करने शुरू हो गये। आरक्षण सूची जारी होने के बाद किसी ने सराहा तो, किसी ने जताई आपत्ति।

आठ मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां।

आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद चार से आठ मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी। सभी ब्लॉकों, जिला पंचायत कार्यालय और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर लोग आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद नौ मार्च को आपत्तियां जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रित कर उनका 12 मार्च तक निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 13 मार्च को फिर आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी। -अमित श्रीवास्तव

Related News