Capt Amarinder Singh ने प्रधानमंत्री से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अपील किया

img

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोविड की स्थिति में सुधार होने के मद्देनज़र करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने की अपील की है, जिससे लोग पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुधाम के दर्शन-दीदार कर सकें।

Capt Amarinder Singh

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कहा कि उनकी सरकार को कॉरिडोर का प्रयोग करने वाले श्रद्धालुओं की टेस्टिंग और टीकाकरण सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल के सही ढंग से पालन को यकीनी बनाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने में ख़ुशी होगी।

Capt Amarinder Singh ने इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के फैलने के कारण मार्च, 2020 में कॉरिडोर के द्वारा करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की यातायात को रोक दिया गया था।

Capt Amarinder Singh ने अपने पत्र में लिखा, “पंजाब में कोविड-19 की स्थिति में पिछले एक महीने से काफ़ी सुधार होने के संकेत सामने आए हैं और मुझे आपके साथ यह बात साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि लगभग एक साल के समय के बाद बीते दिन कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई। बदले हुए हालात में स्वाभाविक है कि लोगों ने करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शनों की इच्छा फिर से ज़ाहिर की है।

गांधी परिवार ने योजना के तहत सिद्धू को अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के खिलाफ खड़ा कर दिया है मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, हम भाग्यशाली हैं कि नवंबर, 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर खोला गया था।

Capt Amarinder Singh ने यह भी कहा, कॉरिडोर खुलने से अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब के ‘खुले दर्शन दीदार’ की लंबे समय से चली आ रही माँग पूरी करने में मदद मिली थी।

Priynka Gandhi एंबुलेंस कर्मियों के समर्थन में उतरी, कहा – ऐसी सरकार से भगवान बचाए

Related News