बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह! अमित शाह और जेपी नड्डा से आज करेंगे मुलाकात

img

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस से मिले झटके के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सभी रास्ते खुले होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस आलाकमान से अपनी नाराजगी जाहिर की है और अब वह गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात करने आज दिल्ली आ रहे हैं।

Capt Amarinder Singh

गौरतलब है कि इसी महीने पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान पर विराम लगाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन से इस्तीफा देने को कहा था। इस्तीफे देने के बाद उन्होंने कहा था कि पंजाब में जारी राजनीतिक घटनाक्रम से उन्होंने खुद को काफी अपमानित महसूस किया। उन्होंने कई बार खुलकर कहा है कि वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने यह भी कहा था कि नवजोद सिद्धू के पाकिस्तानी सेना चीफ कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अच्छी दोस्ती है। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू के खिलाफ वह पंजाब में मजबूत उम्मीदवार को उतारेंगे। बता दें कि कैप्टन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया है।

Related News