कैप्टन कूल की टेंशन हुई दूर! बीच आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलता दिखेगा ये घातक बॉलर

img

CSK की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के ओपनिंग मुकाबले की तैयारियों को तेज कर दिया है। किंतु सीजन शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा था। सीएसके के फॉस्ट बॉलर दीपक चाहर वेस्टइंडीज के विरूद्ध टी20 सीरीज में घायल हो गए थे। जिसके बाद वह श्री लंका सीरीज से भी बाहर हो गए थे। ऐसे में डी. चाहर की जगह चेन्नई के कप्तान धोनी (कैप्टन कूल) के लिए बड़ी मुश्किल बनी हुई है। इन सबके बीच सीएसके के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जो धोनी की टेंशन को भी कम करने का कार्य करेगी।

cskडी. चाहर के चोटिल होने पर एक बड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई के 14 करोड़ रुपए के क्रिकेटर की जल्द ही टीम में वापसी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक चाहर की चोट की सर्जरी नहीं कराई जाएगी। इससे वह अप्रैल के मध्य तक लीग में भाग लेने के लिए स्वस्थ्य हो जाएंगे। चाहर मौजूदा समय में बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास कर रहे हैं। उनका रिहैब प्रोग्राम 8 हफ्ते का है। सीएसके की टीम ने सूरत में इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, सीएसके चाहती है कि दीपक चाहर जल्द से जल्द सूरत में अभ्यास कैंप में शामिल हों।

कैसे लगी थी चोट

आपको बता दें कि दीपक चाहर को बीते महीने वेस्टइंडीज के विरूद्ध टी20 सीरीज में चोट लगी थी। तीसरे टी20 में दीपक चाहर के पैर में गंभीर चोट लगी थी। उनके क्वाड्राइसेप मसल में चोट लग गई थी। इसकी वजह से वो श्रीलंका के विरूद्ध टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए और अब 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के कई मुकाबलों में भी उनका खेलना नामुमकिन है। मगर चोट की सर्जरी ना कराने की वजह से वे आईपीएल के शुरुआती मैचों के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनता नजर आएगा।

 

Related News