कप्तान कोहली ने किया बड़ा खुलासा, कहा- एक वक्त था जब मैं रात भर रोता रहा॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार किए जाते हैं। कप्तान कोहली की कप्तानी में इंडिया ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। कप्तान कोहली का प्रदर्शन देखकर भले ही उनको टीम से बाहर रखने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

एक समय ऐसा भी था जब टीम में चयन ना होने की वजह से कप्तान कोहली को नींद नहीं आती थी। उन्होंने खुद बताया की वह कोच से पूछा करते थे मेरे सलेक्शन क्यों नहीं होता है। क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने भी संघर्ष का सामना किया है। विराट टीम में नहीं चुने जाने पर एक बार रातभर रोए भी हैं और वो भी स्टेट टीम सिलेक्शन को लेकर।

‘अनअकैडेमी’ द्वारा आयोजित ई-कक्षा में कोहली के साथ उनकी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने सफलता मिलने से पहले अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की। कोहली से जब पूछा गया कि वो कौन सा वक्त था, जब उन्होंने खुद को एकदम असहाय महसूस किया था।

kohli ने बताया कि जब शुरुआत में मैं स्टेट टीम में नहीं चुना गया था, तो इसको लेकर बहुत निराश था। मैं पूरी रात रोता रहा और मैंने अपने कोच से पूछा था कि मेरा टीम में सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शुरुआत में राज्य की टीम में चयन न होने पर पूरी रात रोते रहे थे। उन्होंने अपने कोच से पूछा भी था कि मेरा चयन क्यों नहीं हो रहा।

पढि़ए-शाहिद अफरीदी ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जिसे गेंद करते हुए कांपते थे हाथ

Related News