कप्तान रोहित वापसी करते ही इस प्लेयर को करेंगे भारतीय टीम से बाहर, अफ्रीका के खिलाफ किया था बेकार प्रदर्शन

img

भारतीय टीम अफ्रीका से सीरीज हार चुकी है। तो वहीं वनडे में लोकेश राहुल कप्तानी कर रहे थे और अब रोहित शर्मा इंडिया की कमान संभालेंगे। अब इंडिया अगले महीने की छय तारीख से वेस्टइंडीज के विरूद्ध 3 मुकाबलों की वनडे श्रंखला खेलनी है। इस सीरीज में रोहित वापसी करेंगे। वापसी करते ही रोहित उस क्रिकेटर को जरुर बाहर करेंगे जो अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप साबित हुआ था। आईये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

team india

SA के विरूद्ध इस वनडे श्रंखला में नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर को तीनों मैचों में काफी मौके दिए गए, मगर वह हर मैच में फ्लॉप साबित हुए. वनडे श्रंखला में अय्यर ने 17, 11, 26 रनों के घटिया स्कोर बनाए।

अफ्रीका के खिलाफ किया था बेकार प्रदर्शन

ये युवा बल्लेबाज ने तीनों वनडे मैचों में ही बीच मझदार में भारतीय दल को छोड़कर चलता बना। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम तहस नहस हो गया और इसका परिणाम ये हुआ कि भारत को सीरीज से हाथ धोना पड़ा।

आपको बता दें कि अय्यर के इस बेकार खेल से एक बात तो तय हो गई कि उनकी भारतीय दल की अंतिम ग्यारह में नंबर 5 पर जगह नहीं बनती. क्योंकि, नंबर 5 पर ऐसे बल्लेबाज की आवश्यकता होती है, जो टीम को आखिरी तक संभाल कर रखे और उसे जीत के करीब लेकर जाए और अय्यर ऐसा करने में नाकाम रहें।

Related News