कप्तान शर्मा को टीम में खल रही है इस करीबी खिलाड़ी की कमी, बोले- खुले हैं वापसी के दरवाजे

img

कप्तान रोहित शर्मा के कैप्टेंसी करियर का आगाज काफी बेहतरीन रहा है। न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को भी वनडे श्रंखला में हरा दिया। वेस्टइंडीज के विरूद्ध T20 श्रंखला शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से खुलकर बात की है। शर्मा इसी बीच टीम में अपने एक करीबी खिलाड़ी को याद कर रहे हैं। कप्तान शर्मा ने इस क्रिकेटर के बारे में भी दो बात कहीं।

कौन है वो खिलाड़ी जिसको मिस कर रहे हैं शर्मा जी

शर्मा जी ने कल होने वाली टी20 श्रंखला से पहले एक क्रिकेटर के बारे में बात की है। ये दिग्गज और कोई नहीं बल्कि भारतीय दल के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हैं। पांड्या काफी वक्त से टीम से बाहर हैं और कप्तान रोहित को उनकी कमी जरूर खल रही है।

हिटमैन से जब पांड्या की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक अहम क्रिकेटर हैं। वो तीनों ही विभाग (बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग) में टीम को अपना योगदान दे सकते हैं। इसपर अभी चर्चा नहीं हुई है कि क्या वो केवल एक बैट्समैन के रूप में खेल सकते हैं या नहीं। टी20 विश्वकप के बाद कई क्रिकेटर चोटिल हो गए। जरूरी ये है कि सभी का भारतीय दल में आना है और उसके बाद दूसरी चीजों पर गैर करेंगे।

टीम इंडिया के वनडे व टी20 कप्तान रोहित ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि टीम में आने के लिए दरवाजे खुले हैं। हमे टीम में सही तालमेल चाहिए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आपको कई प्रकार की कंडीशन मिलेंगी। आपको वहां अलग-अलग स्किल्स की आवश्यकता पड़ेगी। हम उसी

Related News