जीत के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया खुलासा, बताया क्यों जोस बटलर नहीं आ रहे है ओपनिंग

img

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत पर खुशी जताते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिख रही है।

smith

इस मुकाबले में पंजाब ने क्रिस गेल के 99 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान ने बेन स्टोक्स (50) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत रॉयल्स ने 17.3 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ पंजाब की चली आ रही लगातार पांच जीत का सिलसिला भी टूट गया।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, “हम लगातार दो जीत दर्ज कर चुके हैं और शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं। हमारे लिए यह टूर्नामेंट उतार चढ़ाव भरा रहा। बीच के टूर्नामेंट में अगर कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर रहता। हमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी बेहतर खेल दिखाना होगा और साथ ही चीजें हमारे पक्ष में होनी चाहिए।”
पंजाब के खिलाफ संजू सैमसन के रन आउट होने पर स्मिथ ने कहा,” सैमसन का रन आउट होना निराशाजनक था लेकिन हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखने की कोशिश करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “सैमसन का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन आप हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखते हो। इससे जोस बटलर को पांच दिन बाद बल्लेबाजी का मौका मिला। उसने अच्छे शॉट खेले, जो अच्छा संकेत है।”
Related News